नई दिल्ली, चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है।
इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड और पंजाब में मतदाता सूची को संशोधित करना भी शामिल है। यहां पर फरवरी और मार्च में चुनाव हो सकते हैं। निर्वाचन सदन के मुताबिक उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 के दिसंबर में चुनाव हुए थे। इन सभी राज्यों की संशोधित मतदाता सूची जनवरी में जारी कर दी जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश की संशोधित मतदाता सूची जारी होने में कुछ विलंब जरूर हो सकता है। इसकी वजह उत्तर प्रदेश का आकार और यहां के मतदाताओं की अधिक संख्या का होना है।