Breaking News

यूपी से महिलाएं पहली बार बिना पुरुषों के हज पर जाएंगी

लखनऊ,यूपी से महिलाएं पहली बार बिना पुरुषों के हज पर जाएंगी.यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज यहां सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस में हज-2018 के हज यात्रियों के चयन हेतु कम्प्यूटराइज्ड कुर्रा  का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुरान के बेहतर जानकारों ने बताया है कि हज यात्रा पर अपने समस्त दायित्वों को पूरा करके, बिना किसी से कर्ज लिए स्वयं के खर्च से जाना चाहिए।

फिल्‍म पद्मावत- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राज्य सरकारों की याचिका, करणी सेना को फटकारा

 इस दृष्टि से हज सब्सिडी की धनराशि का बेटियों की शिक्षा-व्यवस्था में दिया जाना एक उचित निर्णय है। मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ने अवगत कराया कि पहली बार हज यात्रियों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में 145 खादिमुलहुज्जाज  सरकार की तरफ से भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष निर्देश दिया है कि हज यात्रियों को श्रेष्ठतम् सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।

एक प्रतिशत लोगों का है, भारत की 73 प्रतिशत संपत्ति पर कब्जा, सर्वे मे असामनता का बड़ा खुलासा

 लाॅटरी का शुभारम्भ करने से पूर्व लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अवगत कराया कि प्रदेश को इस बार कुल 29851 सीटों का कोटा आवंटित किया गया है, जबकि 42892 वयस्क तथा 22 बच्चों  के आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 32 ऐसी महिलाओं के आवेदन भी है जो 45 वर्ष की उम्र से अधिक की है और उन्होंने वर्ष 2018 की हज यात्रा में बिना महरम की श्रेणी में आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के इन आवेदनों को प्राथमिकता से बिना लाॅटरी के सीधे स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही रिजर्व ‘ए’ श्रेणी  के 2621 आवेदनों को भी बिना लाॅटरी के सीधे स्वीकृत किया गया है।

‘दलित’ शब्द के प्रयोग पर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिये इसके स्थान पर नया शब्द..

 इसके अतिरिक्त जिलेवार आवंटित कोटे से कम /बराबर आवेदन आने के कारण ऐसे 42 जिलों से प्राप्त आवेदनों को भी सीधे स्वीकृत कर लिया गया है। इन आवेदनों को कुर्रा  में न रखकर हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा सीधे स्वीकृत किया गया है। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रदेश के 33 जिलों से हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्रा का शुभारम्भ किया है।

अखिलेश यादव ने शहीदों की कर्मभूमि को लेकर दिया बड़ा बयान

  इस अवसर पर राज्यमंत्री मुस्लिम वक्फ एवं हज मोहसिन रजा ने हज यात्रा के आवेदकों को अपनी शमभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्म को राजनीति से न जोड़े, हज हर उस मुस्लिम पर फर्ज है जो इस यात्रा के लिए समर्थ है तथा अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर चुका है। उन्होंने कहा हज यात्रा के इन्तेजाम पहले से भी बेहतर किए जाने का प्रयास है। सरकार हज यात्रियों की सुविधाओं के प्रति सजग है।

 अखिलेश यादव का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, बताया- कौन, कहां से लड़ेगा..

     आपको बता दें अलीगढ़, औरैया, बदायूँ, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रूख़ाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोण्डा, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरपुर, पीलीभीत, संतरविदासनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव से निर्धारित कोटे से कम आवेदन प्राप्त होने कारण आवेदनों को हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सीधे स्वीकृत कर लिया गया है।

लखनऊ मे धूमधाम से मना शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन, इटावा पहुंचे पूरे प्रदेश से समर्थक

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को कुछ इस तरह से दी जन्मदिन की बधाई …

 33 जिलों की कुर्रा (लाटरी) के उपरान्त सभी श्रेणियों की सूची जिलेवार हज समिति की वेबसाइट  पर उपलब्ध करा दी जायेगी। चयनित कवर हेड को हज कमेटी आफ इण्डिया के आॅटो जनरेटेड सिस्टम के माध्यम से कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर सूचना पहुँच जाएगी। चयनित हज यात्रियों को चयन सूचना उपरान्त मूल पासपोर्ट 81,000 रुपये प्रत्येक की जमा रसीद, एक फोटो व फिटनेस सर्टिफिकेट उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सूचित की गई निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा।