लखनऊ , हल्की वर्षा के बाद उत्तर प्रदेश में आज चटक धूप निकलने से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा के फिलहाल कोई आसार नहीं है और अगले 24 घंटे में तापमान में मामूली बढोत्तरी होने का अनुमान है।
लखनऊ, कानपुर, कन्नौज और उन्नाव समेत राज्य के कई क्षेत्रों में कल रात हुयी हल्की बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी। आज धूप खिलने के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों से बहकर आ रही ठंडी हवाओं ने सुबह और शाम को सिहरन बरकरार रखी।विभाग के सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में उत्तरोत्तर बढोत्तरी होने की संभावना है। कल मौसम आमतौर पर साफ रहेगा हालांकि सुबह और शाम को हल्की ठंड रहने का अनुमान है।