उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बदमाशों और अपराधियों के खात्मे की मुहिम छेड़ रखी है.गाजियाबाद के थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. हालाकि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
एनकाउंटर में घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं.जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी सुशील श्रीवास्तव घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक शिवम पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. सुशील पर लूट, वाहन चोरी, गैंगेस्टर के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी बदमाश से पूछताछ में जुटी है.
इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. जहां 50 हजार का इनामी बदमाश मिंटू उर्फ मनोज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मिंटू ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी. जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मिंटू उर्फ मनोज गौतमबुद्ध नगर का हिस्ट्रीशीटर है और गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. उसकी गाड़ी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा.