ये कंपनी 103 रुपये में दे रही 2 महीनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा

नई दिल्ली,  रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद टेलीनॉर ने एफआरसी 103 प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 103 रुपए में 90 दिनों तक वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा। जियो को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक ऑफर लॉन्च कर रही है। टेलीनॉर के नए ऑफर के तहत 103 रुपए के रिचार्ज पर आपको 60 दिनों कर रोजाना 2जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा।

यानी सिर्फ 103 रुपए में कंपनी आपको 120जीबी डाटा दे रही है। इतना ही नहीं डाटा के साथ यूजर्स को 25 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 25 रुपए पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। हालांकि, यह ऑफर कंपनी के कुछ ही सर्कल्स में लॉन्च किया है।

इस ऑफर फायदा उन्ही यूजर्स को मिलेगा जिनके पास कंपनी का एसएमएस आया हो। टेलीनॉर के पास 11 रुपए का भी प्लान है। इसमें 1 दिन की वैधता के साथ 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा, वहीं 147 रुपए वाले प्लान में 2जीबी 4जी डाटा मिल रहा है। मंगलवार को जियो ने 303 रुपए वाला धन धना धन ऑफर पेश किया जिसके तहत 3 महीने तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button