ये क्या कह गयी टाइगर श्रॉफ के बारे में एक्ट्रेस शेनाज़

नई दिल्ली,  आगामी फिल्म मुन्ना माइकल में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री शेनाज ट्रेजुरी ने सह-कलाकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बहुत प्यारे और शर्मीले शख्स हैं। टाइगर के साथ काम के बारे में पूछे जाने पर शहनाज ने मुंबई से एक ई-मेल साक्षात्कार में कहा, वह हॉटी हैं! बहुत प्यारे, शर्मीले, शांत।

अभिनेत्री आगामी फिल्म में एक टीवी मेजबान की भूमिका में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, मैं टीवी मेजबान की भूमिका में हूं, जो स्वाभाविक रूप से मुझमें है। मैं मजेदार, जीवंत और ऊर्जा से भरपूर हूं। सब्बीर खान निर्देशित मुन्ना माइकल से निधि अग्रवाल भी शुरुआत करने जा रही हैं।

इरोज इंटरनेशनल और विकी रजनी की एक्शन-म्युजिक फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नए अवतार में दिखाई देंगे। इसकी कहानी यहां तीन बत्ती झुग्गी इलाके के एक लड़के मुन्ना पर आधारित है। उसे डांस बहुत पसंद है और वह पॉप स्टार माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है।

Related Articles

Back to top button