ये क्या बोल गये अक्षय ऐश्वर्या के बारे मे……..

 

मुंबई,  अभिनेता विवेक ओबरॉय के चचेरे भाई अक्षय ओबरॉय का कहना है कि अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खान में काम करना उनके लिए सम्मान की बात होती, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें इसके लिए नहीं चुना गया। उन्होंने इन चर्चाओं को खारिज किया कि उन्होंने अपने भाई की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्य के साथ काम करने से मना कर दिया है।

इस पर अक्षय ओबरॉय ने कहा, कोई भी जिसका दिमाग दुरुस्त होगा, क्या वह कभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करने से मना करेगा? ऐश्वर्या और राकेश सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा, हां, फिल्म के लिए मैंने ऑडिशन दिया था और शॉर्टलिस्ट भी हुआ था लेकिन बदकिस्मती से मुझे रोल के लिए नहीं चुना गया और इस तरह की बात होती रहती है।

मुझे खुशी होती अगर मेरे पास निर्माताओं की फोनकॉल आती, लेकिन कोई बात नहीं, अगली बार हो सकता है आए। गुड़गांव फिल्म में काम कर चुके अक्षय, अक्षत वर्मा की कालाकांडी में दिखेंगे। इसमें वह अभिनेता-निर्माता सैफ अली खान के भाई के किरदार में दिखेंगे।

Related Articles

Back to top button