लखनऊ, शिखर सम्मेलन में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जम कर हमला किया.देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग होनी है. जनता के इन्हीं सवालों के जवाब पाने के लिए ABP न्यूज़ ने शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है.
अखिलेश यादव ने कहा मैं किसी से डरता नहीं हूं, चाहे योगी जी हों या कोई भी हो. उन्होनें कहा जनता ने इन्हें चुना है तो जनता ही वापस भेजेगी. निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम तक घर घर जा रहे हैं. हमने अपना चुनाव कार्यकर्ताओं पर छोड़ा है, उन्हें भी आगे निकलने का मौका देना चाहिए.
अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी सरकार हमारी कमियां इसलिए गिनाते हैं कि क्योंकि उनके पास अपना दिखाने के लिए है ही नहीं. अगर काम दिखाने के लिए होता तो फिर हमारी कमियां नहीं गिनाते. मेट्रो के विज्ञापन में बताया गया कि ये प्रधानमंत्री का सपना है. जब मेट्रो का काम शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री जी थे ही नहीं अगर उनका सपना था तो फिर गुजरात में अभी तक मेट्रो क्यों नहीं चली. सिर्फ श्रेय लेने के लिए मेट्रो का दोबारा उद्घाटन किया.
अखिलेश यादव ने कहा एनकाउंटर का डर दिखा रहे हैं, अगर एनकाउंटर का डर होता तो अपराध खत्म हो जाने चाहिए. आज प्रदेश में पर्यटक सुरक्षित नहीं हैं. फतेहपुर सीकरी में इनके लोग सेल्फी लेना चाह रहे थे तभी घटना हुई.ये कह रहे हैं कि एलईडी लगाएंगे ये बताएं कि लखनऊ में दस साल मेयर किसके थे तो फिर एलईडी क्यों नहीं लगी? प्रदेश में सबसे ज्यादा एलईडी हमारी सरकार ने ल गाए. पूर्व बिजली मंत्री पीयूष गोयल जी हमें बधाई देते थे. ये बताएं कि जो एलईडी लगा रहे हैं वो कहां बन रही है?
मुझे हैरानी होती है कि बीजेपी के लोग इतने कॉन्फिडेंस से झूठ कैसे बोल लेते हैं कि लोग इनती बातों का भरोसा कर लेते हैं. इन्होंने अलीगढ़ में कहा कि बूचड़खानों पर ताले लगा दिए. लेकिन सच्चाई कुछ और है. अब कह रहे हैं कि अवैध बूचड़खाने बंद होंगे पहले कहा थि कि वैध अवैध सभी बूचड़खाने बंद होंगे. ये अगर झाड़ू लगानी है तो फिर हाथ में ग्लब्स क्यों पहनना और मुंह पर मास्क क्यों लगाना. प्रधानमंत्री तो कब से झाड़ू लगा रहे हैं लेकिन मैंने आज ही एक रिपोर्ट में पढ़ा कि गुजरात में अभी लोग खुले में शौच जा रहे हैं.