नई दिल्ली, जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे, इस हमले का बदला भारत ने आज पाकिस्तान से ले लिया।
26 फरवरी को सुबह करीब 03:12 बजे 2000 भारतीय लड़ाकू विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया। भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
इस खबर के सामने आने के बाद से ही सिलेब्रिटीज के रिएक्शन सामने आने लगे। अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। सलमान ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना के जवानों को बधाई दी और लिखा, ‘भारतीय वायुसेना को नमन.. जय हो!!’