नई दिल्ली,ये देश भारत में तबाही मचा सकता है .चीन की सेना ने हाल ही में डीएफ-26 इंटरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल से टेस्ट फायर किया. इस मिसाइल का निक नेम गुआम किलर है. चीनी मीडिया के मुताबिक, मिसाइल का टेस्ट जिस चीन के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में हुआ उस जगह का नाम गुप्त रखा गया है.
चीन की सरकार ने बीजिंग से की घोषणा में बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मिसाइल को एक रेगिस्तानी इलाके में तैनात किया था. डीएफ-26 मिसाइल यानी ‘गुआम किलर’ चार हजार किलोमीटर दूर तक हमला कर सकती है.चीन की इस मिसाइल की मारक क्षमता ज्यादा से ज्यादा 5,500 किलोमीटर तक है. जबकि चीनी सीमा से लगे भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश की चीन से दूरी 1232.51 किलोमीटर के करीब है. वहीं कश्मीर से तमिलनाडु की दूरी की सिर्फ 2530.39 किलोमीटर है.
चीन इसे पहली बार दुनिया के सामने सितंबर 2015 में बीजिंग में सैन्य शक्ति प्रदर्शन के दौरान लाया था. चीन की बढ़ती ताकत को देखकर माना जा रहा है कि जब वो अमेरिका को आंखें दिखाता है, तो पड़ोसियों भारत, वियतनाम, जापान, फिलीपींस, ताइवान को भी अकड़ दिखा सकता है. चीन के रक्षा जानकार इस मिसाइल के जिक्र में कह चुके हैं कि ये अमेरिका के पेसेफिक आइलैंड तक हमला कर सकती है.
इस मिसाइल को ‘गुआम किलर’ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अमेरिका के गुआम द्वीप तक मार करने में सक्षम है. डीएफ-26 इंटरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिका का गुआम द्वीप भी इसकी जद में आसानी से आ सकती है.