नई दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपनी बहू और पोती के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए 11 अगस्त को बेटी दिवस मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है। सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत इस पूरे सप्ताह को बेटी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में महिला भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंग अनुपात सुधारना और लड़कियों को शिक्षित बनाना है।
मेनका गांधी ने लोगों से भी कहा कि वह अपनी बहुओं और पोतियों के साथ खिंची अपनी तस्वीर को हैशटैग बीबीपी डॉटर्स वीक पर साझा करें। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रालय इस अवसर का इस्तेमाल नागरिकों को उनके जीवन में मौजूद युवतियों और लड़कियों के होने की खुशी मनाने का मौका देने और बेटी के महत्व का संदेश फैलाने के लिए कर रहा है। मेनका गांधी की पौत्री और सुल्तानपुर के सांसद वरूण गांधी की बेटी अनुसूया गत सप्ताह मेनका के साथ संसद में आई थीं। गत वर्ष मन की बात में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के पिताओं से कहा था कि वे अपनी बेटियों के साथ सेल्फी खींचें। इसके बाद प्रधानमंत्री ने तस्वीरों को रीट्वीट किया था।