ये बैंक दे रहा है नाबालिग को बैंक अकाउंट खोलने का मौका….
January 8, 2019
नई दिल्ली, ये बैंक नाबालिग को बैंक अकाउंट खोलने का मौका दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पहला कदम और पहली उड़ान नाम से नाबालिगों के लिए दो सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। पहला कदम और पहली उड़ान अकाउंट ऐसे बच्चों के लिए है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है।
पहला कदम खाते को 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खोला जा सकता है जबकि पहली उड़ान खाता 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए है। यह जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है। वहीं इन दोनों खातों में मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत भी नहीं होती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो इन दोनों खातों तो जीरो बैलेंस पर संचालित किया जा सकता है।
18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के नाम पर यह खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन इसे बच्चे के माता-पिता या अभिभावक की ओर से साझा रुप से संचालित किया जा सकता है।
यह खाता 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग के नाम पर खुद उसकी ओर से खोला जा सकता है जो स्वयं हस्ताक्षर कर सकता है।
इस खाते को माता-पिता एवं अभिभावक की ओर से साझा रुप से या फिर माता-पिता एवं अभिभावक की ओर से एकल रुप से संचालित किया जा सकता है।
पहली उड़ान खाते को एकल रुप से संचालित किया जा सकता है।
इन दोनों खातों में एटीएम-कम डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है।
पहला कदम सेविंग अकाउंट में बच्चे की तस्वीर लगा एटीएम-कम डेबिट कार्ड मिलता है। इसकी विदड्रॉअल लिमिट या पीओसी लिमिट 5000 रुपये प्रतिदिन की होती है।
पहला कदम की ही तरह पहली उड़ान खाते में भी बच्चे की तस्वीर लगा एटीएम-कम डेबिट कार्ड मिलता है और इसमें भी विदड्रॉअल लिमिट या पीओसी लिमिट 5000 रुपये प्रतिदिन की होती है।
इन दोनों खातों में प्रतिदिन 5000 रुपये के लेनदेन की अनुमति होती है। हालांकि इसमें सुविधाएं सीमित होती है। इन दोनों खातों से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से बिल्स का भुगतान और डिमांड के साथ ही इंटरनेट बैंक फंड ट्रांस्फर (एनईएफटी) की भी सुविधा मिलती है।
इन दोनों ही खातों में चेक बुक की भी सुविधा दी जाती है……
इस खाते में अभिभावक की देखरेख में 10 चेक वाली चेकबुक अभिभावक को दी जाती है।
अगर नाबालिग हस्ताक्षर करने की सूरत में होता है तो 10 चेक वाली चेकबुक जारी की जाती है।
अगर इन खातों पर मिलने वाली ब्याज दर की बात करें तो इस पर अन्य बचत खातों की ही तरह समान ब्याज दर उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं इन दोनों खातों में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है।