योगी के मंत्री ने किया दिव्यांग को बेइज्जत, कहा- लूला-लंगड़ा क्या सफाई करेगा

लखनऊ, विकलांग विकास विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग रखने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के कुछ ही दिन बाद राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने एक दिव्यांग कर्मचारी के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर दी। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव
पचौरी ने विभाग के डालीबाग स्थित कार्यालय में बुधवार को निरीक्षण के दौरान उक्त अपमानजनक टिप्पणी एक दिव्यांग संविदाकर्मी पर की। मंत्री को कहते सुना गया, आपने लूले लंगड़े को संविदा पर रखा है। वह क्या करेगा ? यहां स्वच्छता के अभाव की वजह यही है। मंत्री की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।