लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पिछडा वर्ग तथा विकलांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए आगामी चार जुलाई से यहां धरना देने की घोषणा की है।
शरद यादव ने स्वीकारा- मैं जन्मदिन नहीं मनाता हूं, लेकिन फिर भी काटना पड़ा केक, क्यों ?
मतदान व्यवस्था पर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान
राजभर का कहना है कि अगर 4 जुलाई तक गाजीपुर के डीएम नहीं हटे तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे. ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि डीएम उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. डीएम के इशारे पर ही भासपा के गाजीपुर जिला अध्यक्ष के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
सोनिया गांधी ने कहा-इस अखबार ने, घृणा और विभाजन को, कभी महत्व नहीं दिया
आज बीजेपी एयर इंडिया बेच रही है, तो क्या कल कश्मीर भी ?-शिवसेना
ओम प्रकाश का कहना है कि जब एक मंत्री के तौर पर जिले के डीएम व अन्य अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं तो मंत्री बने रहने का कोई फायदा नहीं है. ओम प्रकाश का यह भी कहना है कि इस संबंध में वह बीजेपी के संगठन महामंत्री संदीप बंसल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पूरे प्रकरण की जानकारी दे चुके हैं.