लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा सरकार में जाति विशेष के अधिकारियों का उत्पीड़न करने के बयानों की आलोचना की है। भाजपा के लखनऊ जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि योगी सरकार में किसी जाति, किसी धर्म के अधिकारियों पर बदले की कार्यवाही नहीं की गई है। भाजपा सरकार में योगी जी 22 करोड़ प्रदेश की जनता के हित की बात करते हैं, जो अखिलेश जी को हजम नहीं हो रहा है और वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
रामनिवास यादव ने कहा, अखिलेश बौखला कर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के लिए संगठित गिरोह बनाकर प्रदेश में लूट की है। उनको किसी भी कीमत पर भाजपा सरकार बख्शेगी नहीं। पिछले 15 वर्षो से खाने एवं खिलाने की नीति पर सरकारें चल रही थी, उनको जरूर तकलीफ होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा, पिछली सरकार में जिन दलालों एवं सपाई नेताओं ने जनता पर अत्याचार किया है, जमीनों पर अवैध कब्जा कर गरीब जनता का शोषण किया वह लोग सरकार बनते ही भाजपा का झंडा लगाकर पुलिस पर रौब गांठने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछली सरकार में यही लोग जमीनों पर कब्जा तथा थानों की दलाली कर रहे थे। इसमें सपा बसपा के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष सहित तमाम सपा एवं बसपा के नेता ऐसा कर रहे हैं, जिनको चिह्नित करके पार्टी ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजवाने का काम करेगी, क्योंकि उनसे छुटकारा पाने के लिए ही जनता ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।