लखनऊ, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर नजर बनाए हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार अपनी परीक्षा में पास होती है या फेल हम उसका इंतजार कर रहे हैं। अखिलेश ने साथ ही एकबार फि र ईवीएम का मुद्दा भी उठाया।
मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए, अखिलेश यादव को करने होंगे ये काम
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली देश भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से मुलाकात की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने इससे पहले शनिवार सुबह एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि टेक्नॉलजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम
उन्होंने कहा था कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी संभव है। टेक्नॉलजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।
पीएम मोदी ने कहा था, नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी… ?- अखिलेश यादव