कानपुर, उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत करीब 700 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष समेत सात सौ कार्यकर्ताओं के विरुद्ध देर रात परेड चौकी प्रभारी ने कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति के सड़क पर प्रदर्शन करने एवं हाथापायी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ताओं ने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानए नौजवान और मजदूर विरोधी बताते हुए सिर पर आलू के टोकरे रखकर शिक्षक पार्क में धरना शुरू किया था। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने के लिए जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। इस बीच वहां अपर जिलाधिकारी पहुंचे और ज्ञापन लेना चाहाए लेकिन सपाई अड़े रहे और अचानक मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर हंगामा करने लगे।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनुराग आर्य ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे और भड़क गए और नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने के लिए पुलिस वैन में बैठाने की कोशिश की तो वे पुलिस कर्मियाें से भिड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें शांत करा पाई और सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के कुछ घंटे के बाद छोड़ दिया। देर रात परेड चौकी प्रभारी ने कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति के सड़क पर प्रदर्शन करने एवं हाथापायी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।