Breaking News

योगी सरकार के तीन मंत्रियों ने भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण मंदिर में माथा टेका

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन मंत्रियों ने रविवार को कुशीनगर में भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण मंदिर में माथा टेका।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और कबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गौड़ ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा श्रम दान भी किया। हाथ मे कुदाल लेकर मिट्टी हटाई।

इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद मंत्री सीधे बुद्धा घाट कुशीनगर पहुँचे जहाँ वृक्षारोपण के साथ साथ हिरण्यवती नदी आस पास के क्षेत्रों का उन्होनें निरीक्षण किया और परिसर स्थित मंदिर में शीश नवाया।

बाद में तीन मंत्रियों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होनें बताया कि बैंक खाता , प्रधानमंत्री बीमा योजना,स्वच्छता, शौचालय, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पी एम किसान निधि योजना ये सब प्रधानमंत्री की सोच है।

उन्होने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध पानी मिले। खुशहाली देने वाले नेता के रुप में प्रधानमंत्री को व्याख्यायित करते हुए उन्होनें कहा कि गांव की आने वाली पीढ़ी को बचाना है। मिट्टी को स्वस्थ रखो तभी आप स्वस्थ रहोगे। घर का आंगन स्वस्थ रहेगा गोबर की पुताई से।

करोड़ो की बिल्डिंग में लड़का शराबी हो जाये तो झोपड़पट्टी बन जाएगी , और झोपड़पट्टी में संस्कारी बच्चा हो तो बिल्डिंग बन जाएगी।
इस अवसर पर विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम चंद मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, जनपद स्तरीय अधिकारी गण व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी मौजूदगी रही।