योगी सरकार के यूपीकोका के विरोध में विपक्ष हुआ लामबंद, बताया- डराने, धमकाने वाला कानून
December 14, 2017
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कानून यूपीकोका ;उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट के विरोध में विपक्ष लामबंद होने लगा है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसका खुलकर विरोध करते हुये आज कहा कि राज्य की योगी सरकार मजलूमों और अल्पसंख्यकों को डराने, धमकाने अौर दबाने के लिए इस अध्यादेश को ला रही है।
नेता विपक्षी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सत्ता के मद में चूर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार मनमानी पर उतर आयी है। विपक्ष को विश्वास में लिये बगैर सरकार मनमाने फैसले ले रही है। वास्तव में यह अघोषित इमरजेंसी के हालात है।
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आतंकवाद पर अंकुश लगाने के नाम पर जमीन पर उतारे गये नया अध्यादेश का प्रयोग विरोधी दलों के अलावा पिछडों और अल्पसंख्यकों काे डराने धमकाने के लिये किया जायेगा। सरकार और उसकी दमनकारी नीतियों के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने में यूपीकोका का इस्तेमाल किया जायेगा। नया अध्यादेश लोकतंत्र का गला घोटने वाला है।
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दीक्षित ने कहा कि दस साल पहले भी यूपीकोका लाने के लिए तत्कालीन सरकार ने आतंकवाद के नाम पर बेगुनाहों की गिरफ्तारियां करवाईं। आज फिर से यूपीकोका को फिर से रचा जा रहा है।
डॉ0 दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जिस तरह से अकलियत के खिलाफ काम कर रही है, उससे समाज का एक पूरा हिस्सा डर, भय और आतंक के साए में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर है। रांकापा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस तरह का कोई भी अध्यादेश थोपा गया तो राकांपा सडकों पर उसका विरोध करेगी ।
इससे पहले भी योगी सरकार स्लॉटर हाउस, मदरसों में 15 अगस्त के कार्यक्रम की विडियो रिकॉर्डिंग करवाना, वन्देमातरम को अनिवार्य करवाने जैसे आदेशों के नाम पर मुसलमानों के सांस्कृतिक धार्मिक अधिकारों पर लगातार अतिक्रमण करते रहे हैं।