Breaking News

योगी सरकार ने अपर्णा यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ, अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल करने के ढाई साल बाद भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अपर्णा को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है।

अपर्णा को यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना मंगलवार की शाम जारी हुई। महिला कल्याण अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है। अपर्णा के साथ ही गोरखपुर की चारू चौधरी को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया है।

यह है महिला आयोग की नई टीम

अध्यक्ष

आगरा की बबीता चौहान

उपाध्यक्ष-2

लखनऊ की अपर्णा यादव

गोरखपुर की चारू चौधरी

सदस्य-25

लखनऊ से अंजू प्रजापति, डॉ. प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, एकता सिंह।

मेरठ से हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत

कानपुर से पूनम द्विवेदी व अनीता गुप्ता

बिजनौर से अवनी सिंह, संगीता जैन अन्नू

बलिया की सुनीता श्रीवास्तव

झांसी की अनुपमा सिंह

खीरी की सुजीता कुमार

अलीगढ़ की मीना कुमारी

मिर्जापुर की नीलम प्रभात

जौनपुर की गीता बिंद

प्रयागराज की गीता विश्वकर्मा

बरेली पुष्पा पांडेय

रामपुर सुनीता सैनी

ललितपुर की अर्चना पटेल

संतकबीरनगर की जनकनंदिनी

कौशांबी की प्रतिमा कुशवाह

कासगंजी की रेणु गौर

सहारनपुर की सपना कश्यप