Breaking News

योगी सरकार ने आईएएस के किये तबादले, नव रत्नों को रखा प्रतीक्षा सूची में

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक बडा प्रशानिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें से आठ अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रमुख सचिवए धर्मार्थ कार्य, सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा महानिदेशक पर्यटन एवं सीईओ, यूपीडा एवं उपसा तथा अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली नवनीत कुमार सहगल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रतीक्षारत वरिष्ठ अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को प्रमुख सचिवए धर्मार्थ कार्य, सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा महानिदेशक पर्यटन एवं सीईओए यूपीडा एवं उपसा बनाया है।
प्रमुख सचिवए अवस्थाना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग एवं अध्यक्ष नोएडा गौतमबुद्धनगर रमारमण को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सुची में रखा गया है । उनके स्थान पर मेरठ के मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा की तैनाती की गयी है। अपर मुख्य सचिवए भू.तत्व एवं खनिकर्म विभाग डा0 गुरदीप सिंह को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
राजप्रताप सिंह सदस्यए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर मुख्य सचिव भू.तत्व एवं खनिकर्म विभाग के पद पर तैनात करते हुए सदस्यए राजस्व परिषदए उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिवए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की श्रीमती डिम्पल वर्मा को प्रतीक्षारत रखते हुए प्रतीक्षारत अधिकारी श्रीमती अनीता सी मेश्राम को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सचिव बनाया गया है।

वाणिज्य कर आयुक्त एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव मुकेश कुमार मेश्राम को प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है । वह अब वाणिज्य कर आयुक्त के पद पर यथावत बने रहेंगे। लखनऊ के मण्डलायुक्त एवं व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के सविच भुवनेश कुमार को मण्डलायुक्त लखनऊ के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है । श्री कुमार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के सचिव पद पर यथावत बने रहेंगे आैर उन्हें प्राधिविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अमित कुमार घोष प्रबंधक निदेशक यूपी एसआईडीसी एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम तथा आयुक्त एवं निदेशकए उद्योग कानपुर नगर को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। रणवीर प्रसाद आयुक्त एवं निदेशकए हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा प्रबंध निदेशकए केस्को कानपुर नगर को वर्तमान पद के साथ श्री घोष के सभी विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन एवं राज्य सम्पत्ति विभाग श्रीमती अनिता सिंह को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सचिव संस्कृति एवं निदेशकए संस्कृति डा0 हरिओम को भी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इलाहाबाद में तैनात आबकारी विभाग के आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री के सचिव पद पर तैनात करते हुए उन्हें नागरिक उड्डयनए राज्य सम्पत्ति एवं संस्कृति विभाग के सचिव तथा निदेशकए संस्कृतिए एंव आबकारी आयुक्त इलाहाबाद के पद का अतिरिक्त प्रभार साैंपा गया है।
विज्ञान एवं प्रौद्येगिकी विभाग के सचिव आमोद कुमार को सदस्य ;न्यायिकद्धए राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव पनधारी यादव को सदस्य ;न्यायिकद्ध, राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
दीपक अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारीए ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । अमित मोहन प्रसाद निवेश आयुक्तए उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडाए गौतबुद्धनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।