लखनऊ, यूपी में योगी सरकार ने 27 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. निर्वाचन आयोग ने सरकार को आदेश दिया है कि सारे ट्रांसफर पोस्टिंग 20 फरवरी के पहले कर लें. इसको देखते हुए के आदेश के बाद ये सारे फैसले 20 फरवरी से पहले लिए जाने हैं. इसी के चलते शनिवार को आधी रात बाद 107 पीसीएस और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल थे.
ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में 27 आईपीएस अफसरों के तबादले की गए हैं. संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या बनाए गए. सुजीत पांडे जीएसओ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाए गए. ओंकार सिंह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से संबंध किए गए हैं. वहीं मनोज तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ बनाए गए हैं.
विजय भूषण पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाएंगे हैं और आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर में तैनात किए गए. दिनेश पाल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ स्वामीनाथ पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है वहीं गए कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ट्रांसफर किए गए हैं. संतोष कुमार मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाए गए और अनिल कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाए गए.