योगी सरकार ने की, अखिलेश यादव- मुलायम सिंह के सुरक्षा काफिले मे, बड़ी कटौती
July 14, 2017
लखनऊ, योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव , मुलायम सिंह की सुरक्षा काफिले मे बड़ी कटौती की है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के काफिले से तीन एसयूवी, आईएसयूजेडयू को हटाया गया है।
योगी सरकार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में लगी गाड़ियों की कटौती कर दी है।अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को लेटर भेजकर उनकी आईएसयूजेडयू कंपनी की 3-3 एसयूवी गाड़ियां वापस करने की बात कही गई है। उनकी जगह एम्बैसडर कार दी जा रही है। इस फैसले के बाद अब अखिलेश यादव के सरकारी काफिले में लगी गाड़ी एसयूवी नहीं दिखेगी। उनके साथ अब हाईटेक कारों की जगह अब एम्बेसडर कार दिखेगी।
राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला के अनुसार, अखिलेश और मुलायम के काफिले में 3-3 एसयूवी अधिक थीं। ये गाड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में एस्कोर्ट के रूप में चलती हैं। मुख्य गाड़ी जिसमें अखिलेश यादव और मुलायम सिंह चलते हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अब सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले में वन प्लस टू एसयूवी और 3 एम्बेसेडर कार होंगी। एसयूवी की मांग अधिक है और विभाग के पास इतनी गाड़ियां नहीं हैं। ऐसे में कटौती करनी पड़ रही है।