योगी सरकार ने की नाइंसाफी, प्रशासन ने डोडा गांव के घर गिरा दिये- राजबब्बर

लखनऊ, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डोडा गांव के ग्रामीणों के घर को आधा अधूरा मुआवजा देकर प्रशासन ने गिरा दिया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को, संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक, राज्यसभा से पारित

मेरी बीजेपी मे जाने की खबर प्रायोजित, परिवार को एक करने मे लगा हूं-शिवपाल यादव

अम्बेडकरनगर से धरना देकर वापस लौट रहे राजबब्बर ने कहा कि वहां के डोडा गांव के ग्रामीणों के घर को आधा अधूरा मुआवजा देकर प्रशासन ने गिरा दिया। गांव के पास के ही आजमगढ़ के दूसरे गांवों को दस गुना से अधिक मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन डोडा गांव के लोगों को मुआवजा देने में कंजूसी की गई।

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

उन्होंने कहा कि उनके धरने के बाद जिला प्रशासन ने इस समय की दर पर मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। आश्वासन के बावजूद मौजूदा दर पर मुआवजा नहीं मिला तो वह फिर धरना.प्रदर्शन करने आएंगे।

जेटली को इस्तीफ़ा देने से मैंने रोका, अब नेताजी से करूंगा बात-शिवपाल यादव

हां, हम बैकवर्ड हैं, लेकिन सोच और काम में, आप से ज्यादा फॉर्वर्ड-अखिलेश यादव

राजबब्बर ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह इन्दिराजी नहीं, हिटलरजी की पैटर्न पर राजनीति कर रही है। राजबब्बर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इन्दिराजी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करने सम्बन्धी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

बीजेपी के मुंह लग चुका है खून, मुकाबला न करने से भूख बढ़ती चली जाएगी-मायावती

भाजपा में हिम्मत नहीं जनता के बीच जाने की, इसलिये खरीद रही एमएलसी-अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि अमितजी या उनकी पार्टी इन्दिराजी के पैटर्न पर राजनीति कर भी नहीं सकते। इन्दिराजी के पैटर्न पर यदि भाजपा राजनीति करती तो आज देश की स्थिति दूसरी होती। पाकिस्तान या चीन आंख दिखाने की स्थिति में नहीं होते।

अखिलेश यादव हो सकतें हैं, महागठबंधन के नये नेता…

तेजस्वी यादव का हमला-नीतीश जी ये कौन सा सिद्धांत है… आपको शर्म नहीं आती

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन्दिराजी के समय पाकिस्तान ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की थी, परिणाम सबको पता है, बांग्लादेश का जन्म हो गया।

विपक्षी एकता न होने के चलते ही, देश को हो रहा लगातार नुकसान-शिवपाल सिंह यादव

Related Articles

Back to top button