मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का 100 दिन पूरा करने पर आज एक श्वेत पत्र जारी किया. योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि ये 100 दिन चुनौती भरे थे लेकिन फिर भी सरकार के काम से संतुष्ट अनुभव कर रहा हूं. वैसे तो यह कार्यकाल बहुत ही छोटा है फिर भी सरकार की नीतियों पर जनता ने अपना भरोसा जताया है. 29 मार्च, 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था.
योगी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है. यूपी सरकार भी ‘सबका साथ-सबका विकास’ के सिद्धांत पर चल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में यूपी की हालत खराब हो गयी थी. उनकी सरकार आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. यह सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके 100 दिन के कार्यकाल में यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं. उन्होंने प्रदेश को माफिया और गुंडा से मुक्त कराने का संकल्प भी व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. कहा कि समाज के निर्माण में सभी क्षेत्रों और समुदाय का सहयोग होता है. उन्होंने कहा कि वे (योगी) और उनकी सरकार अंत्योदय के स्वप्न को पूरा करने में लगे हैं. हमारी सरकार सुशासन को लागू करने के लिए काम कर रही है.
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों पर निर्भर है. प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है. किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था करायी जा रही है. किसानों का गेहूं खरीदने की दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों को अब तक 22,517 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. उनकी सरकार ने पहली कैबिनेट में ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया. इससे 86 लाख किसानों को फायदा हुआ. किसानों की कर्जमाफी पर राज्य सरकार के खजाने पर 36,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा, लेकिन सरकार ने किसान हित में यह किया.
योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने 1.21 लाख किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फैसला किया है. 14 अप्रैल से सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली शुरू की गयी है. 24 घंटे अबाध बिजली आपूर्ति कैसे सुनिश्चित हो सके, इस दिशा में भी सरकार प्रयासरत है.
योगी ने कहा कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, शाकुंभरी देवी जैसे कई धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली देने का निर्णय लिया गया है. कैलास मानसरोवर जानेवाले यात्रियों के लिए मदद को दोगुना किया गया. इसके लिए गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन भी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ 2019 से पहले गंगा को स्वच्छ करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. केंद्र के साथ मिल कर गंगा को साफ किया जा रहा है.
राज्य सरकार ने भू-माफिया के विरुद्ध एंटी भू-माफिया स्क्वायड का गठन किया गया है. इसके तहत कई हेक्टेयर भूमि मुक्त भी करकायी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वीआइपी कल्चर को खत्म किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार काम कर रही है. इसके तहत एंटी रोमियो दस्ते का गठन किया गया. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी काम किया जा रहा है. महिला हेल्पलाइन 181 का संचालन किया जा रहा है. योगी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं.