Breaking News

योगी सरकार ने विधवा पेंशन में किया बड़ा बदलाव

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी  ने विधवा पेंशन योजना में बड़े बदलाव कर दिए हैं.  योगी सरकार ने योजना में अधिकतम उम्र सीमा को खत्म कर दिया है, और  आय सीमा भी बढ़ दी है. यही नहीं विधवा पेंशन का लक्ष्य भी बढ़ाकर 23 लाख 50 हजार महिलाओं तक कर दिया गया है.

महिला कल्याण विभाग ने इस संबंध में जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार 18 साल से अधिक उम्र की सभी पात्र विधवाओं को सरकारी पेंशन दी जाएगी. इसमें 60 साल की अधिकतम उम्र सीमा को भी खत्म कर​ दिया गया है.

यही नहीं ऐसे परिवार जिनकी आय सीमा दो लाख तक की हो, उनके यहां की विधवा भी पेंशन लेने की हकदार होंगीं. अब तक शहरी क्षेत्र की 56 हजार रुपए सालाना और ग्रामीण क्षेत्र की 46 हजार रुपए सालाना आय वाले परिवारों की विधवाएं ही पेंशन पा सकती थीं.

यही नहीं योगी सरकार ने विधवा पेंशन का लक्ष्य भी 17 लाख महिलाओं से बढ़ाकर 23.50 लाख कर दिया है. फिलहाल विधवा पेंशन 500 रुपए महीना ही दी जाएगी. विभाग ने सभी जिलों को पेंशन फॉर्म भरवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ये पेंशन त्रैमासिक मिलेगी.