योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ, आरोपियों को मिलेगी सख़्त सजा:असीम अरुण

कौशांबी, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरूण ने कौशांबी जनपद के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस उपरहार में हुए तिहरे हत्याकाण्ड की पीड़ित परिवारों से सोमवार को मिलकर सरकार एवं मुख्यमंत्री की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लिया हैं। सरकार पूरी संवेदना के साथ आपके साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को सरकार हरसम्भव सहायता उपलब्ध करायेगी।

राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने पीड़ित परिवारों से घटना/भूमि विवाद की जानकारी प्राप्त कर आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को न्याय दिलाया जायेंगा। सरकार आपके साथ खड़ी है। पुलिस की कई टीमे लगायी गई हैं, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेंगा। विवेचक विवेचना कर शीघ्र चार्ज सीट भेजें मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर ट्रायल किया जायेंगा एवं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेंगी।

राज्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को मृतक के परिजनों की मांग पर जांच कराकर अवैध कब्जों को हटवाने तथा अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को सुरक्षा दिये जाने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत ही गम्भीरता से लिया है। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दियें गये है। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर ट्रायल किया जायेंगा एवं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेंगी। सरकार परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य कर रही है। भूमिहीन परिवार के सदस्यों को नियमानुसार पट्टा दिलाया जायेंगा। परिवार की मांग पर यहां पर हुए अवैध कब्जा को जांच कराकर हटवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button