योगी सरकार में कांग्रेस हुई बेदफ्तर, प्रशासन ने कराया खाली

गोरखपुर,  दशकों से दिलेजाकपुर में आबाद कांग्रेस का गोरखपुर जिला कार्यालय का पता अब बदल जाएगा। यूं कहें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में कांग्रेस बे-दफ्तर हो गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन की देखरेख में ऑफिस खाली करा दिया गया।

कांग्रेस का कार्यालय दिलेजाकपुर में दशकों से था। किराये के इस मकान में चल रहे कार्यालय को खाली कराने ले लिए वादी शोभित अग्रवाल वर्षों से प्रयासरत थे। मामला कोर्ट के निर्णीत भी काफी पहले हो चुका था। बताया जा रहा कि स्थानीय न्यायालय में हारने के बाद मामला हाई कोर्ट गया। वहां भी कांग्रेस के खिलाफ फैसला आया था। इस फैसले की तामीली के लिए वादी कुछ दिनों से प्रयासरत थे। मंगलवार को प्रशासन ने ऑफिस खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ऑफिस खाली करवाया जा रहा है। कांग्रेस के किसी जिम्मेदार के न होने की वजह से सामानों की लिस्टिंग कर एक कमरे में रखवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button