योग गुरु रामदेव ने लालू और ओवैसी को दिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने का न्यौता

lalu yadav ramdev_650x400_51462349925नई दिल्ली, योग गुरु रामदेव आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचे। रामदेव ने लालू यादव को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का न्योता दिया। उन्हें योग सिखाया और साथ ही पतंजलि के कई उत्पाद उन्हें भेंट की।बाबा रामदेव ने कहा है कि आने वाली 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ योग करेंगे। इसके लिए उन्हें न्यौता दिया जाएगा।  अंतरराष्टीय योग दिवस 21 जून को फरीदाबाद में मनाया जाना है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

रामदेव ने लालू के चेहरे पर गोल्ड क्रीम लगाई और एनर्जी चॉकलेट खिलाई। चॉकलेट खाने के बाद लालू ने कहा कि ‘ये दांत में सटता (दांतों में चिपकती) भी नहीं है।’ वे दूध और मलाई वाले साबुन का प्रचार भी करते दिखे। बाद में मीडिया से बात में लालू यादव ने रामदेव की तारीफ़ की और कहा कि रामदेव ने देश को योग सिखाया, लेकिन लोग उनसे जलते हैं। लालू ने पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने का वादा किया। लालू ने कहा कि रामदेव महाराज जी सिर्फ महाराज नहीं हैं। इन्होंने योग के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है और इसे लेकर दुनियाभर में जागरुकता लाए हैं।

 

Related Articles

Back to top button