योग संगम पोर्टल पर 1,000 से अधिक संस्थाओं का पंजीकरण

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाग लेने के लिए देशभर से एक हजार से अधिक संस्थाओं ने पंजीकरण कराया है।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि हिमालय से कन्याकुमारी तक 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए योग संगम पोर्टल पर 1,000 से अधिक संस्थाओं ने पंजीकरण कराया है।

मंत्रालय ने कहा है कि यह समग्र स्वास्थ्य के प्रति देश की बढ़ती प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रमाण है।पंजीकरण कराने वाले संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, कॉर्पोरेट, गैर सरकारी संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सरकारी विभाग और सभी 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों के जमीनी स्तर के सामुदायिक समूह शामिल हैं। इन समूहों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप योग प्रदर्शन आयोजित करने का संकल्प लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की मुख्य विषय वस्तु , “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। हिमालय से लेकर कन्याकुमारी के तक 21 जून को एक लाख से अधिक स्थानों पर योगाभ्यास की संभावना है।

Related Articles

Back to top button