जौनपुर, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान मोस्टअवेटेड फिल्म एक बार फिर अटकती नजर आ रही है। फिल्म रिलीजसे पहले ही विवादों में घिर गयी है। फिल्म के एक सीन को लेकर विरोध किया गया है। यूपी के जौनपुर में न्यायालय में वाद दायर करते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी समेत छह लोगों के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सैयद शहंशाह हुसैन रिजवी ने फिल्म के एक सीन पर आरोप लगाया कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर में एक सीन में शिया समुदाय के पवित्र अलम ए मुबारक के जुलूस के ऊपर से शाहरुख को कूदते हुए दिखाया गया है। परिवाद शुक्रवार को अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन धनंजय मिश्र की कोर्ट में दाखिल किया। शाहरुख खान के अलावा फिल्म निर्माता उनकी पत्नी गौरी खान, फरहान अख्तर, रितेश सिंघवानी, निर्देशक राहुल ढोलकिया व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाज निहलानी को आरोपित किया गया है। कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए परिवादी अधिवक्ता को साक्ष्य के लिए 19 दिसम्बर को तलब किया है। बता दें ये फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होनी है।