नई दिल्ली, रक्षाबंधन के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच 5 से 9 अगस्त के बीच स्पेशल ईएमयू रेलगाड़ी चलाएगा। शनिवार से यह दोनों दिशाओं में प्रतिदिन चलेगी और कुल 10 फेरे लगाएगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04442 गाजियाबाद-अलीगढ़ जं. ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद से पूर्वाह्न 10.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 अलीगढ़ जं. पहुँचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04441 अलीगढ़ जं.-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल अलीगढ़ से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 03.40 बजे गाजियाबाद पहुँचेगी। गाजियाबाद-अलीगढ़ जं.-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल मार्ग में मारीपत, दादरी, बोड़ाकी हॉल्ट, अजयाबपुर, दनकौर, बैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा तथा मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।