नयी दिल्ली , रक्षा बंधन के मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को जबर्दस्त उपहार दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को एलान किया कि महिलाएं 29 अक्टूबर से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)की बसों में मुफ्त में सफर कर पायेंगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
उन्होंने 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“ रक्षा बंधन के मौके पर यह सभी बहनों के लिए उपहार है।”
श्री केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा,“यह कदम महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तीकरण सुनिश्चित करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।”
इससे पूर्व श्री केजरीवाल ने जून में कहा था कि सरकार दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा कराएगी जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।