रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने का बर्फीले तूफान में शहीद हुए जवानों को नमन
November 19, 2019
नयी दिल्ली,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सियाचिन में सोमवार को बर्फीले तूफान में 4 जवानों के शहीद होने और दो कुलियों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।सिंगापुर की यात्रा पर गये श्री सिंह ने टि्वट कर कहा ,“ सियाचिन में सैनिकों और कुलियों की बर्फीले तूफान की चपेट में आने से मौत पर गहरा दुख हुआ है।
मैं उनके धैर्य और राष्ट्र के प्रति सेवा को सलाम करता हूं। उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ”उल्लेखनीय है कि सेना के आठ जवानों का एक दल सोमवार को सियाचिन में गश्त लगा रहा था कि अचानक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया। इनके साथ दो कुली भी थे।
ये सब बर्फ की मोटी चादर के नीचे दब गये थे। गश्त से नहीं लौटने पर सेना ने इस दल की खोज के लिए अभियान शुरू किया। इन सब को बर्फ के नीचे दबा पाया गया और वहां से निकाल कर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।उपचार के दौरान चार जवानों और दो कुलियों ने दम तोड़ दिया।