रजनीकांत-अक्षय कुमार की ‘2.0’ अब चीन में होगी रिलीज

चेन्नई, तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की हालिया फिल्म 2.0 अगले साल मई में चीन में प्रदर्शित होगी । फिल्म के निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने  इसकी जानकारी दी ।

फिल्म निर्माता ने एक बयान में बताया कि चीन में 2.0 के प्रदर्शन के लिए वे बीजिंग स्थित एक फिल्म निर्माण एवं वितरण कंपनी के संपर्क में हैं । बयान में कहा गया है, ‘‘रजनीकांत की डब की गई उपशीर्षक वाली यह फिल्म चीन में दस हजार सिनेमाघरों के 56 हजार स्क्रीनों पर दिखायी जाएगी। इनमें से 47 हजार स्क्रीन थ्री डी होंगे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘लागत के हिसाब से यह सबसे बड़ी फिल्म है। शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 में रजनीकांत के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं । बयान में कहा गया है कि इस फिल्म में संगीत दो बार के आस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है ।

Related Articles

Back to top button