नई दिल्ली, सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कई बड़ी कंपनियों ने तो रजनीकांत की फिल्म के लिए छुट्टी तक का एलान कर दिया है।ताकि उनके कर्मचारी फिल्म का पहला शो देख सकें। रजनीकांत की फैंस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना भी शामिल हैं। अश्विन और रैना ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। तमिलनाडु के रहने वाले आर अश्विन रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक फिल्म के एक सीन की फोटो पोस्ट की है।अश्विन ने अपने इस ट्वीट में कप्तान कोहली और चीफ कोच अनिल कुंबले को भी टैग किया है। वहीं फिल्म का पहला शो देखकर आए रैना ने ट्विटर पर लिखा कि शानदार फिल्म का पहला दिन पहला शो! त्यौहार शुरू हो गया है।