Breaking News

रणदीप हुड्डा ने फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए घटाया वजन

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए 18 किलोग्राम वजन घटाया है।

रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में काम कर रहे हैं। यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप, सावरकर के रोल में नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिये अपना वजन घटाया है।

रणदीप हुड्डा ने बताया, “मैं अब तक 18 किलो वजन घटा चुका हूं। यह स्पोर्ट की वजह से हो पाता है, मैं इस तरह के वेट गेन और वेट लॉस इस वजह से कर पाता हूं क्योंकि मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं।”