मुंबई, अभिनेता रणवीर सिंह और कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा अभिनीत 1988 की लोकप्रिय फिल्म खून भरी मांग के एक दृश्य को दोहराया। रणवीर ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फराह और रणवी स्विमिंग पुल के पास नजर आ रहे हैं। पीछे लोकप्रिय गीत मैं तेरी हूं जानम चल रहा है। इसमें पहले वह एक-दूसरे को आकर्षित करते नजर आ रहे हैं और इसके बाद फराह, रणवीर को पूल में धकेल देती हैं। खून भरी मांग एक विधवा (रेखा) की कहानी है, जिसे उसका दूसरा पति (कबीर बेदी) धन के लालच में मारने की कोशिश करता है और फिर वह बदला लेने के लिए लौटती है।