मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने क्रिकेट पर आधारित फिल्म ‘83’ की तैयारियां शुरू कर दी है। अभिनेता ने क्रिकेट की नेट प्रैक्टिस करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। सिंह ने तस्वीर पोस्ट की, ‘‘ एक गौरवान्वित करने वाली यात्रा हैशटैग 83 की शुरुआत होती है, हैशटैग कपिल देव।’
इस फिल्म में कपिल देव की कप्तानी में ‘83′ में भारत के विश्वकप जीतने की कहानी है। 1983 में भारत ने वेस्टइंडिज को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी। इस फिल्म में सिंह कपिल देव का किरदार अदा कर रहे हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधु अभिनेता इस किरदार के लिए तैयार कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है।