नयी दिल्ली, टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओला के बैटरी से चलने वाले वाहन कारोबार ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ (ओईएम) में निवेश किया है।
ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है।
रतन टाटा का यह निजी निवेश है। इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है। वह इससे पहले ओला की मातृ कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीस में भी निवेश कर चुके हैं हालांकि टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गयी है।