Breaking News

रविदास जयंती के जुलूस में आग से दो बच्चों समेत पांच झुलसे

बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र मेंं संत रविदास जयंती के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा निकाले गए जुलूस में करतब दिखाते समय आग भड़कने से तीन बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम भीखा छपरा गांव में भीम आर्मी के युवकों ने संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की थी। शाम को गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवक करतब दिखाने लगे। वे मुंह में पेट्रोल लेकर आग निकलाने रहे थे। करतब दिखाने के दौरान एकाएक आग भड़क उठी और उसकी चपेट में आने से सिमरन तीन बच्चों समेत आठ लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्रेम कुमार और सुधीर उपाध्याय की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस बीच घटना के सम्बंध में बैरिया के उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापना या जुलूस निकालने की कोई अनुमति कार्यालय से नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।