रश्मिका ने जीता अपना पहला आईटीएफ खिताब

बेंगलुरू,  राष्ट्रीय चैम्पियन रश्मिका भामीदिपति ने रविवार को महिला विश्व टेनिस टूर के फाइनल में जील देसाई को हराकर अपना पहला आईटीएफ खिताब जीता।

आज यहां बॉरिंग इंस्टीट्यूट कोर्ट में भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में रश्मिका ने 6-0, 4-6, 6-3 की जीत दर्ज करते हुए 3935 डॉलर की पुरस्कार राशि और 50 डब्ल्यूटीए अंक अपने नाम किये। देसाई को 2107 अमेरिकी डॉलर और 30 डब्ल्यूटीए अंक प्राप्त हुए।

रश्मिका ने देसाई पहला सेट आसानी से 6-0 से जीत लिया। लेकिन सेट में देसाई ने वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ दी। इसके बाद रश्मिका ने चौथे और पांचवें गेम में सर्विस रखते हुए 3-2 से बढ़त बना ली।

देसाई ने फिर वापसी करते हुए लगतार तीन गेम जीतकर सेट 6-4 से हासिल किया। निर्णायक मुकाबले में देसाई रश्मिका से 0-3 से पिछड़ रही।

Related Articles

Back to top button