नई दिल्ली, घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने एक अप्रैल से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 5.97 रुपये (दिल्ली में) बढ़ा दी है जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता किया गया है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रसोई गैस का सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर अब 434.93 रुपये की बजाय 440.90 रुपये का मिलेगा। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता किया गया है और अब यह 737.50 रुपये की बजाय 723 रुपये का मिलेगा। इससे पहले आईओसीएल के एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दो पैसे घटाकर दिल्ली में 434.91 रुपये की गयी है तथा अन्य महानगरों में भी इसमें मामूली कमी की गयी है।