Breaking News

राइज इंडिया के लिए 2022 तक सरकार खर्च करेगी एक लाख करोड़- पीएम मोदी

नयी दिल्ली,  प्रौद्योगिकी, शोध और नवोन्मेष आधारित शिक्षा पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने ‘राइज इंडिया’ के लिये अगले चार वर्षो में साल 2022 तक शिक्षा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रूपये के निवेश की योजना बनाई है।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवा आबादी का लाभ लेने के लिये सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता और अवसर की गुणवत्ता पर पूरा जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा के लिये नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन किया गया है । ज्ञान, स्वयं, स्मार्ट हैकाथन जैसी पहल के साथ शोध एवं नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही देश में 20 उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की पहल की गई है ।

मोदी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में कामकाज को बेहतर बनाने के लिये उन्हें स्वायत्तता दी जा रही है और हाल ही में यूजीसी ने 60 उच्च शिक्षण संस्थाओं को स्वायत्तता दी है। पिछले तीन चार वर्षो में देश में कालेजों एवं विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। छह नये आईआईटी स्थापित किये जा रहे हैं । इसके अलावा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 1000 बीटेक छात्रों को पीएचडी करने का मौका मिलेगा ।

  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार शिक्षा प्रणाली के सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए, उसे आज की जरूरत के अनुरूप बना रही है। इसमें शोध और नवोन्मेष पर खास जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘राइज इंडिया’ के लिये अगले चार वर्षो में साल 2022 तक शिक्षा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रूपये के निवेश की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का अपना अंकगणित होता है । चुनाव में जीत का रास्ता मतदान केंद्र से निकलता है, इसलिये मतदान केंद्रों पर ध्यान दें ।

उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, शांतिपूर्ण मतदान करें और गर्मी का मौसम होने के कारण 12 बजे से पहले ज्यादा संख्या में मतदान करें। मोदी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में पुरूष और महिला कार्यकर्ताओं में इस विषय को लेकर स्पर्धा होनी चाहिए ।