राइफलों के साथ फरार कश्मीरी सिपाही बन गया आतंकवादी,जानिए क्या हैं मामला?

श्रीनगर,  कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस नाके से सर्विस राइफलें लेकर भागने वाला पुलिस कॉन्सटेबल कथित तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कॉन्सटेबल सैयद नवीद मुश्ताक शनिवार को बडगाम में चांदपुरा स्थित एफसीआई गोदाम की गार्ड पोस्ट से चार आईएनएसएएस राइफलें लेकर भाग गया था।

उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी में यह पता चला है कि मुश्ताक आतंकी समूह में शामिल हो गया है। ऐसा कई बार हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी सर्विस राइफलें लेकर भागे हैं और विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं। कॉन्सटेबल नसीर अहमद पंडित 27 मार्च 2015 को पीडीपी के मंत्री अलताफ बुखारी के आवास से दो एके राइफल के साथ भाग निकला था और अप्रैल 2016 में शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था।

Related Articles

Back to top button