राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने के विरोध में ‘स्वाभिमान बचाओ पंचायत’

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर टाउनहाल में गत दिवस हुई जनआक्रोश यात्रा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की और पगड़ी गिराने के विरोध में शनिवार को भाकियू ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में ‘स्वाभिमान बचाओ पंचायत’ का आयोजन किया।

उक्त पंचायत में जनपदभर के विभिन्न खाप मुखियाओं के अलावा बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, सरधना विधायक अतुल प्रधान, खतौली व रालोद विधायक मदन भैया भी पहुंचे। किसानों में भारी आक्रोश था। मंच से लगातार वक्ता कह रहे थे कि यह श्री टिकैत पर नहीं पूरी किसान बिरादरी पर हमला है। वक्ताओं का कहना था कि जन आक्रोश रैली में जो अभद्र व्यवहार श्री टिकैत के साथ हुआ वह सोची समझी साजिश का हिस्सा है। प्रशासन इसकी जांच कराये।

जीआईसी मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा किसानाें के लिए लंगर की व्यवस्था भी थी। सभी एक स्वर में कह रहे थे कि श्री टिकैत के साथ जो अभद्र व्यवहार हुआ है उसका बदला लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button