राजग गठबंधन के सभी दल पूरी तरह से एकजुट : अनुप्रिया पटेल

प्रयागराज, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी दल मजबूती से एक साथ हैं।
उन्होने कहा कि अपना दल एस उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेगी। अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह कोशिश होगी कि संगठन मजबूत हो,अगर संगठन मजबूत होगा तो चुनाव परिणाम भी बेहतर आएंगे।
उन्होने कहा कि राजग गठबंधन में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2027 को लेकर भी पार्टी की रणनीति संगठन को और मजबूती से तैयार करने की है। ताकि राजग का प्रदर्शन 2022 से भी बेहतर हो।
केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव के पीडीए पर भी निशाना साधते हुये कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए झूठा है,,हमारी पार्टी तो पिछड़ों और वंचितों की बात करने वाली पार्टी है। एनडीए के जितने भी घटक साथी हैं, सब दबे कुचले लोगों की बात करते हैं। दबे कुचले और वंचित वर्ग के लोगों का पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। यही कारण है कि पांच चुनाव लगातार हम एक साथ लड़े हैं, और पूरा वंचित तबका मजबूती के साथ पीएम मोदी के साथ खड़ा है।आखिर अखिलेश किस पीडीए की बात कर रहे हैं,असली पीडीए हमारी ओर है।”