राजद ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौत पर जताया शोक

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुये इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ,सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ. कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, बिनु यादव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम घाट पर भगदड़ से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है। साथ ही भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और इसमें दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

राजद परिवार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ हमदर्दी का इजहार करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button