Breaking News

राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मां बेटी की मौत

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार की सुबह दिबियापुर फफूंद स्टेशन के निकट राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मां बेटी की मौत हो गई ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिबियापुर फफूंद स्टेशन के निकट बिझाई गांव निवासी सतगुरु रैदास पुलंबर का काम करता है। उसकी पत्नी व बेटी मजदूरी करके जीवन यापन करते है। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सतगुरु की पत्नी सीता और उसकी 14 वर्षीय बेटी अलका लाइन पार खेतो में लहा काटने जा रही थी। रेलवे लाईन क्रॉस करते समय वह अचानक राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयीं।

सूचना पर दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर आ गई और मामले की जांच पड़ताल की। उधर कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना था घर में आर्थिक संकट के कारण अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी जमकर विवाद हुआ था। जिस कारण दोनो ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। मृतका के दो छोटे बेटे हैं। दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।