Breaking News

राजनाथ सिंह “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम में जाटव समाज के साथ हुए शामिल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के लखनऊ अपने संसदीय क्षेत्र्र के दौरे पर आये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज इस यात्रा के अंतिम दिन “ चाय पर चर्चा” के कार्यक्रम में सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए इस समाज के विशाल जनसमूह के बीच जा पहुंचे और उनका हालचाल लिया।

ऐशबाग में तिलक नगर कालॉनी में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने इस यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन आज सभी तरह से प्रोटोकॉल को पीछे छोड़ रक्षामंत्री ने वहां मौजूद विशाल जाटव समुदाय से बात की। बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने लोगों से पूछा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है कि नही, राशन भी सभी को मिल रहा होगा ? जिस पर सभी ने एक स्वर में हामी भरी। क्षेत्र की आवश्यकताओं और अन्य मांगों के बारे में पूछते हुए कहा कि पूर्व में आप लोगों की आवश्यकता व मांग के अनुसार पार्क का निर्माण कराया गया था और तिलक नगर क्षेत्रीय जाटव समाज के निवासियों द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 40 वर्ष पूर्व निर्मित आवासों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उनके जीर्णोद्धार की जो मांग की गई है उसको शीघ्र पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा “ आज कोई मंच व्यवस्था नहीं है और आप लोगों के बीच सिर्फ आप लोगों का हाल-चाल व आवश्यकताओं की जानकारी के लिए आया हूं, कोई भी आवश्यकता हो तो निसंकोच बताएं उसको पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। उद्बोधन के उपरांत रक्षा मंत्री ने समाज के लोगों के साथ बैठकर कुल्हड़ में चाय की चुस्कियां ली और साथ में पकौड़ियां खाते हुए हालचाल जाना।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री द्वारा लखनऊ संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए दर्जन से अधिक फ्लाई ओवरों का निर्माण चारबाग, गोमती नगर स्टेशन का आधुनिकरण, हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण , आउटर रिंग रोड का कार्य प्रगति पर है। लाल कुआं से ऐशबाग पहुंचने में जाम समस्या के कारण आधा घंटा 40 मिनट लगते थे आज आने में मात्र 5 मिनट लगे और ऐसी ही सुविधा पूरे लखनऊ में लखनऊ वासियों को प्राप्त हो रही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने श्रद्धेय पंडित दीनदयाल जी और अटल जी की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा “ ऐशबाग क्षेत्र में जिस प्रकार ऐसी महान विभूतियों का आगमन हुआ था। आज उनके वरद हस्त के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हम सबके बीच उपस्थित हैं और दीनदयाल जी की निचले तबके के लोगों की उन्नति और विकास की संकल्पना को क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के द्वारा साकार कर रहे हैं। ”

जाटव समाज प्रतिनिधि गंगाराम अंबेडकर ने रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जाटव समाज पूरी तरह से आपके साथ हैं और भारी मतों से विजई बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षा मंत्री ने जाटव समाज के रमा देवी, शांति देवी,परमात्मा शरण, शारदा प्रसाद ,ओमप्रकाश ,लल्लू राम, गंगाराम चौधरी , पुरुषोत्तम ,अनिल कुमार गौतम, विजय कुमार और इंदल गौतम को पुष्प माला और शॉल पहना कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा महापौर संयुक्ता भाटिया , एमएलसी राम चंद्र प्रधान ,महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ,रामअवतार कनौजिया, सुनील यादव ,रजनीश गुप्ता , रमेश तूफानी,प्रशांत सेठ, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।